Monday, January 7, 2008

परीक्षा

जिंदगी है एक परीक्षा
जिंदगी से लडना सीख ले
कांटों भरी पथ को तू राही
पथ से गुजरना सीख ले

मत घबरा तू देख समुंदर
उस पार छुपी है मंजिल तेरी
मंजिलों के वास्‍ते
आगे को बढना सीख ले

कट जाएगी रात अंधेरी
हिम्‍मत से तू काम ले
इस अंधेरी रात में
दीए सा जलना सीख ले

व्‍यर्थ नहीं है हार तेरी
इस हार से ले सबक नया
इसी सबस के सहारे
गिरकर संभलना सीख ले

यह समय जो जा रहा है
लौटकर आता नहीं
अपनी हिम्‍मत से तू इसका
रूख बदलना सीख्‍ा ले।

No comments: